10 सांपों को मारकर पेड़ पर लटकाया, इलाके में हड़कंप, गुस्साए वन्यजीव प्रेमियों ने जताया रोष
punjabkesari.in Thursday, Dec 25, 2025 - 09:16 PM (IST)
नूंह : नूंह जिले के पुन्हाना में होडल रोड पर घीड़ा मोड़ के पास अज्ञात व्यक्ति ने लगभग 10 सांपों को मारकर सड़क किनारे एक पेड़ पर लटका दिया, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृत सांपों की लंबाई करीब 1 फीट से 7 फीट तक बताई जा रही है। इस घटना से गुस्साए वन्यजीव प्रेमियों ने रोष जताया है।
जानकारी के अनुसार, घीड़ा मोड़ के पास एक व्यक्ति ने अपने घर के पास बने कच्चे ढांचे से उपले निकालते समय सांपों का परिवार देखा। आरोप है कि उसने मौके पर ही सभी सांपों को बेरहमी से मार डाला और फिर उन्हें पेड़ पर लटकाकर प्रदर्शित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और बिछौर थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने सभी सांपों को नीचे उतरवाकर कब्जे में ले लिया।
स्थानीय वन्यजीव प्रेमी भोली राम दिवाकर, संजय सैनी, भागवत सैनी, तरुण सिंगला, अंकुर गोयल ने इस अमानवीय कृत्य की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि वन्यजीव संरक्षण कानून के तहत सांपों को मारना और उनका इस तरह प्रदर्शन करना गंभीर अपराध है। उन्होनें कहा कि दोषी को पहचानकर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। थाना प्रभारी जसवीर सिंह के अनुसार, मामले में वन विभाग को सूचना दे दी गई है और उनकी शिकायत पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)