Work permit व Visa दिलवाने के नाम पर 100 लोग ठगे, 4 करोड़ हड़पे...निजी कंपनी के दो पार्टनर धरे

punjabkesari.in Sunday, Jan 04, 2026 - 12:58 PM (IST)

यमुनानगर : आस्ट्रेलिया का वर्क परमिट व वीजा दिलवाने के नाम पर 100 लोगों से लगभग चार करोड़ रुपये की ठगी के मामले में ग्लोबल इंफोटेक कंपनी के संचालकों पंजाब के मोहाली के खरड़ निवासी प्रदीप व अजय कुमार को प्रोडक्शन वारंट पर लिया गया है। मामले की जांच कर रही आर्थिक अपराध शाखा ने दोनों आरोपितों को शनिवार को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है।

   केवल सिंह ने बताया कि इन आरोपितों पर गांधीनगर थाना व पंचकूला में 15 केस विदेश भेजने के नाम पर ठगी के दर्ज हैं। कुछ शिकायतें भी इनकी लंबित हैं। आरोपितों ने आधार कार्ड पर पता बदलकर अलग-अलग जगह पर कार्यालय खोले। ठगी के लिए ही उन्होंने यह कार्यालय खोला था।

आरोपितों से अब तक की पूछताछ में सामने आया कि इन्होंने अपने अधिवक्ता के माध्यम से कुछ लोगों के रुपये भी वापस किए जिससे उन्होंने शिकायत नहीं की। आरोपितों को पंचकूला पुलिस ने अपने केसों में गिरफ्तार किया। अब वहां से रिमांड पर लिया गया। यहां दर्ज केस में आरोपितों की सहयोग रमनप्रीत कौर व उसके बेटे तरणप्रीत को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।

यह है पूरा मामला 
गांधीनगर थाना पुलिस को दी शिकायत में लवली बंसल ने बताया था कि आरोपित रमनदीप कौर ग्लोबल इंफोटेक में बतौर प्रोपराइटर कार्य करती है। उससे आस्ट्रेलिया जाने के बारे में बात की तो आरोपित ने कहा कि उनकी कंपनी की आस्ट्रेलिया में बड़ी कंपनियों में हिस्सेदारी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static