10th Result 2025: सोशल मीडिया से दूरी और बिना ट्यूशन के पाया पहला स्थान, स्टेट लेवल की खिलाड़ी भी है माही
punjabkesari.in Saturday, May 17, 2025 - 09:55 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला के शहजादपुर की 10 वीं क्लास की माही ने पूरे हरियाणा में टॉप किया है। माही ने 500 में 497 अंक प्राप्त कर न अपने परिवार बल्कि पूरे अंबाला का नाम चमकाने का काम किया है। परिवार खुश है तो वहीं माही का कहना है उसने सोशल मीडिया से दूरी रखी और कोई ट्यूशन इसके लिए नही ली।
माही ने बताया उसने सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखी और बिना किसी ट्यूशन के खुद ही पढ़ाई की। माही ने बताया कि वो डॉक्टर बनना चाहती है। उसकी पढ़ाई में उसका पूरा परिवार सहयोग करता है। पढ़ाई के साथ-साथ वालीबॉल की राज्यस्तरीय खिलाड़ी भी है। माही की इस कामयाबी से पूरा परिवार गर्व महसूस कर रहा है। माही की मां ने कहा उनके पूरे परिवार को माही पर गर्व है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)