पलवल में स्विमिंग पूल में डूबने से 11 वर्षीय बच्चे की मौत, भंडारे में लेने गया था प्रसाद
punjabkesari.in Saturday, Jul 12, 2025 - 08:30 PM (IST)

पलवल (गुरुदत्त गर्ग) : पलवल जिले के दीघोट गांव स्थित एक निजी कॉलेज के स्विमिंग पूल में डूबने से 11 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए शहर के सामान्य अस्पताल में भिजवाया और मामले में इत्तफाकिया कार्रवाई की गई है। मृतक की पहचान दीघोट गांव के सागर के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार कॉलेज परिसर में भंडारे का आयोजन चल रहा था। भंडारे में जाने के बाद वह स्विमिंग पूल में नहाने चला गया। गहराई का अंदाजा न होने के कारण वह पूल में डूब गया। शाम तक जब बच्चा घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। जिसके बाद स्विमिंग पूल में उसका शव तैरता हुआ मिला।
घटना की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। बच्चे को तुरंत जिला नागरिक अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया है। पुलिस ने मामले में इत्तफाकिया कार्रवाई की है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)