110 वर्षीय वैद्य रामलाल ने ली वैक्सीन की दूसरी डोज, उपायुक्त व सीएमओ रहे उपस्थित

punjabkesari.in Friday, Jun 25, 2021 - 12:00 PM (IST)

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : हरियाणा के यमुनानगर में आज 110 वर्षीय वैद्य रामलाल ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली। इस अवसर पर यमुनानगर के उपायुक्त गिरीश अरोड़ा, सीएमओ डॉ विजय दहिया उपस्थित रहेे। उन्होंने कहा कि यह इस आयु में वैक्सीनेशन की दूसरी डोज लगाकर युवाओं व अन्य को भी एक प्रेरणा देने का काम किया है।

यमुनानगर के जंगला जी वाला मंदिर में आज वैक्सीनेशन कैंप स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाया गया है। जिसमें भारी संख्या में लोगों ने भाग लेकर टीका लगवाया। सीएमओ डॉ. विजय दहिया ने बताया कि आधार कार्ड के अनुसार वैद्य रामलाल की आयु 104 वर्ष है जबकि वह अपनी आयु 110 वर्ष बताते हैं जो कि जिला में सबसे अधिक आयु के व्यक्ति हैं।

इस अवसर पर यमुनानगर के उपायुक्त गिरीश अरोड़ा व सीएमओ डॉ विजय दहिया ने बताया कि इस तरह के शिविर अलग-अलग इलाकों में लगाए जा रहे हैं। अब धार्मिक स्थलों पर भी इस तरह के कैंप लगाए जाएंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीनेशन ले। उन्होंने कहा कि जब इस आयु के व्यक्ति बिना संकोच के वैक्सीनेशन ले सकते हैं तो बाकी युवाओं व अन्य लोगों को भी इसके लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह वैक्सीनेशन बिल्कुल सेफ है किसी तरह का कोई नुकसान नहीं है। उन्होंने कहा कि तीसरी वेब के लिए पूरी तैयारियां हैं लेकिन लोगों के सहयोग व जागरूकता से इससे बचा जा सकता है। इसके लिए वैक्सीनेशन जरुर ले, मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखें।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static