इस शहर में लगेंगे 1100 स्मार्ट कैमरे, सफाई सीवरेज और पानी सप्लाई पर रहेगी नजर

punjabkesari.in Monday, Dec 15, 2025 - 06:06 PM (IST)

हिसार : हिसार नगर निगम शहर को स्मार्ट और सुरक्षित बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रहा है। नगर निगम की ओर से शहर में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) स्थापित किया जाएगा, जिसके तहत प्रमुख सड़कों और अहम प्वाइंट्स पर करीब 1100 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इन कैमरों के माध्यम से ट्रैफिक व्यवस्था, सफाई, कचरा प्रबंधन, सीवरेज और पेयजल आपूर्ति जैसी सेवाओं पर लगातार निगरानी रखी जाएगी।

इस परियोजना के लिए केंद्र सरकार से लगभग 150 करोड़ रुपये का बजट मिलने की संभावना है। पहले चरण में कमांड सेंटर की शुरुआत इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट कार्यालय से की जाएगी। योजना को अंतिम रूप देने के लिए मेयर प्रवीण पोपली ने हाल ही में सूरत का दौरा कर वहां की व्यवस्था का अध्ययन किया।

नगर निगम के एक्सईएन जयदीप डूडी ने बताया कि ICCC से शहर की सभी ट्रैफिक लाइट्स और चौक-चौराहे जोड़े जाएंगे। कैमरों के जरिए ट्रैफिक नियमों की निगरानी होगी और उल्लंघन होने पर वहीं से चालान जारी किए जाएंगे। इसके साथ ही एमआरएफ सेंटर और कचरा डंपिंग प्वाइंट्स को भी इस सिस्टम से जोड़ा जाएगा, जिससे सफाई व्यवस्था और गली-मोहल्लों की स्थिति पर रियल टाइम नजर रखी जा सकेगी। नगर निगम का मानना है कि इस पहल से शहर की सेवाएं अधिक पारदर्शी और प्रभावी होंगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static