सरकारी स्कूल में कोरोना का कहर जारी, 16 छात्राओं के बाद अब 12 और मिली पॉजिटिव

punjabkesari.in Monday, Mar 22, 2021 - 01:23 PM (IST)

टोहाना (सुशील): जाखल में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की 16 छात्राओं के रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब 12 और छात्राओं की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क हो गया है। अब स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों के अनुसार स्कूल को 2 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। वहीं इन बच्चों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की सैंपलिंग करवाई जा रही है।

PunjabKesari, haryana

बता दें कि जाखल के राजकीय स्कूल के 330 बच्चों के सैंपल लेकर कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए थे, जिनमें से 28 बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट नजर आ रहा है। इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को मास्क पहनने, सैनिटाइजर का प्रयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने संबंधित जानकारियां दी जा रही है।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static