कुरुक्षेत्र में स्टडी वीजा के नाम पर 16 लाख रुपए की ठगी, फर्जी ऑफर लेटर दिखा की ठगी

punjabkesari.in Wednesday, Dec 31, 2025 - 01:07 PM (IST)

कुरुक्षेत्र (कपिल शर्मा) : हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में विदेश भेजने के नाम पर ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। स्टडी वीजा पर एक बेटी को कनाडा भेजने का सपना दिखाकर एजेंट ने एक परिवार से करीब 16 लाख रुपये हड़प लिए। आरोपी ने न केवल वीजा लगवाने का झांसा दिया, बल्कि यूनिवर्सिटी का फर्जी ऑफर लेटर दिखाकर परिवार का भरोसा भी जीत लिया। 

झांसा रोड निवासी अवतार सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी बेटी हरप्रीत कौर ने 12वीं कक्षा में 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे और आगे बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई कनाडा से करना चाहती थी। इसी दौरान परिचितों के माध्यम से उनकी बात एजेंट अमनप्रीत सिंह उर्फ लक्की, मंटू व पलविंदर सिंह से कराई गई। आरोपियों ने बेटी को कनाडा भेजने व स्टडी वीजा दिलाने के बदले 16 लाख रुपये की मांग की। 

शिकायतकर्ता के अनुसार 16 जून 2024 को आरोपी घर पहुंचे और वीजा प्रोसेसिंग के नाम पर 5 लाख रुपये एडवांस ले गए, साथ ही जरूरी दस्तावेज भी अपने पास रख लिए। बाद में 30 सितंबर को बेटी का आईलेट्स परिणाम आया, जिसमें उसने 7.5 बैंड हासिल किए। इसके बाद आरोपियों की मांग पर 1 लाख रुपये आरटीजीएस के माध्यम से और दिए गए। कुल 6 लाख रुपये लेने के बाद आरोपियों ने दिसंबर में वीजा प्रोसेसिंग शुरू करने का दावा किया और बेटी के कनाडा स्थित एक यूनिवर्सिटी का एडमिशन ऑफर लेटर दिखाया। इस लेटर के आधार पर उन्होंने शेष 10 लाख रुपये भी ले लिए। बाद में जब परिवार ने ऑफर लेटर की जांच करवाई तो वह फर्जी निकला। इसके बाद आरोपियों ने फोन उठाने बंद कर दिए और कार्यालय पर ताला लटका मिला। 

पीड़ित परिवार ने जब पैसे वापस मांगे तो जान से मारने की धमकियां दी जाने लगीं। आखिरकार मजबूर होकर पीड़ित ने थाना कृष्णा गेट में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  विदेश भेजने के नाम पर हो रही ठगी के इस मामले ने एक बार फिर एजेंटों की मनमानी पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static