12वीं ओपन का परीक्षा परिणाम हुआ घोषित, 33 फीसदी छात्र हुए पास

punjabkesari.in Thursday, Jul 23, 2020 - 05:17 PM (IST)

भिवानी(अशोक): हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित करवाई गई हरियाणा मुक्त विद्यालय की 12वीं कक्षा का परीक्षा का परिणाम आज घोषित किया गया है। परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाईट पर देख सकते हैं। परीक्षा में 26 हजार 001 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 8 हजार 581 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। 12वीं कक्षा का परिणाम 33 फीसदी रहा। 

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि लॉकडाउन से पूर्व 12वीं ओपन की कुछ विषयों की परीक्षा ही संचालित करवाई जा सकी थी। जिसका आज परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि 12वीं ओपन की परीक्षा का परिणाम 33.00 फीसदी रहा। उन्होंने बताया परीक्षा में 26 हजार 001 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 8 हजार 581 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 17 हजार 153 लडक़ों में 4 हजार 948 पास हुए। वही 8 हजार 848 लड़कियों में से 3 हजार 633 पास हुई। उन्होंने बताया कि 12वीं ओपन की परीक्षा में लड़कियों की पास प्रतिशत्ता लडक़ों के मुकाबले 12.21 प्रतिशत अधिक रही। वही उन्होंने बताया कि 12वीं ओपन की रि-अपीयर की परीक्षा में 23 हजार 820 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसका परिणाम 50.80 फीसदी रहा। 

चेयरमैन ने बताया कि इन परीक्षा परिणामों के आधार पर जो परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिकाओं की पुन: जांच अथवा पुनर्मूल्यांकन करवाना चाहते हैं, वे ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पुन: जांच या पुनर्मूल्यांकन निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static