Haryana Compartment Exam: कल से हरियाणा में 10वीं-12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं, 65 परीक्षा केंद्र बनाए, कड़े सुरक्षा इंतजाम

punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 07:28 PM (IST)

Haryana Compartment Exam: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं 4 जुलाई से 14 जुलाई 2025 तक आयोजित की जाएंगी। इन परीक्षाओं की निष्पक्षता और विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए बोर्ड ने पूरे प्रदेश में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं।

65 परीक्षा केंद्र, 27,636 विद्यार्थी होंगे शामिल

बोर्ड अध्यक्ष प्रो. डॉ. पवन कुमार के अनुसार, इन परीक्षाओं में कुल 27,636 विद्यार्थी सम्मिलित होंगे, जिनमें 6,750 छात्र और 4,044 छात्राएं शामिल हैं। प्रदेशभर में 65 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।

नकल रोकने को विशेष प्रबंध

परीक्षाओं के सफल संचालन हेतु बोर्ड ने निम्नलिखित प्रमुख कदम उठाए हैं। सभी केंद्रों पर पूर्णकालिक ऑब्जर्वर तैनात किए गए हैं। 27 उड़नदस्तों का गठन किया गया है जो औचक निरीक्षण करेंगे। परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा-144 लागू रहेगी। परीक्षा के दिन 500 मीटर के दायरे में स्थित सभी फोटोस्टेट दुकानें और कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे।

परीक्षार्थियों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश

  • प्रवेश-पत्र A4 साइज के रंगीन प्रिंट में होना चाहिए, जिस पर आवेदन फॉर्म वाला ही फोटो चिपकाएं और संबंधित विद्यालय से सत्यापित करवाएं।
  • बिना प्रवेश-पत्र के केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।
  • परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें।
  • मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, पेजर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स परीक्षा केंद्र में लाना पूरी तरह वर्जित है।
  • यदि कोई परीक्षार्थी किसी और के स्थान पर परीक्षा देता पकड़ा गया, तो FIR दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

 कल से हरियाणा में 10वीं-12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं, 65 परीक्षा केंद्र बनाए, कड़े सुरक्षा इंतजाम

परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए बोर्ड ने इस बार प्रवेश-पत्रों में QR कोड और विशेष सुरक्षा फीचर जोड़े हैं, जिससे उड़नदस्ते परीक्षार्थियों की सत्यता की आसानी से जांच कर सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static