हरियाणा में इस दिन आएगा 12वीं का रिजल्ट, HBSE अध्यक्ष बोले-10 दिन में मूल्यांकन का काम हो जाएगा पूरा

4/17/2024 4:47:14 PM

भिवानीः हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 12वीं के रिजल्ट की तारखी फिक्स कर दी है। HBSE अध्यक्ष डॉ वीपी यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 मई से हरियाणा शिक्षा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी कर देगा। उन्होंने बताया कि 10 दिन में मूल्यांकन का काम पूरा हो जाएगा।

वीपी यादव ने कहा कि छात्रों की कॉपियों का मूल्यांकन पूरी पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है। बोर्ट की तरफ से मूल्यांकन केंद्रों की मॉनिटरिंग की जा रही है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) 12वीं परीक्षा 2024 बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट- bseh.org.in पर जारी करेगा। बोर्ड ने 27 फरवरी से 2 अप्रैल के बीच 12वीं परीक्षा का आयोजन किया था। बोर्ड ने 5 जनवरी को एचबीएसई डेट शीट जारी की थी और 25 जनवरी को इसे संशोधित किया था

 ऐसे देखें स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट

बोर्ड की ओर से बताया गया है कि स्टूडेंट्स पहले चरण में एचबीएसई की आधिकारिक वेबसाइड पर जाकर क्लिक करेंगे। इसके बाद होम पेज पर परिणाम टैब पर क्लिक करना होगा। दसवीं या बारहवीं के रिजल्ट देखने के लिए क्लिक करने के बाद एक नया पेज पेज खुलेगा, इसमें अपना रोल नंबर सबमिट कर रिजल्ट दिखने लगेगा। याद रखने के लिए परिणाम का प्रिंट आउट लेना जरूरी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Content Editor

Saurabh Pal