12वीं के छात्र की संदिग्ध हालात में मौत, परिजन बोले- मंदिर में प्रसाद चढ़ाने के लिए निकला था घर से

punjabkesari.in Thursday, May 12, 2022 - 11:03 AM (IST)

फरीदाबाद : ग्रेटर फरीदाबाद के बीपीटीबी थाना क्षेत्र में 12वीं के एक छात्र की मंगलवार रात संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है। पुलिस गश्त के दौरान छात्र देर रात एक निजी अस्पताल के पास घायलावस्था में पड़ा मिला था और पास में ही दुर्घटनाग्रस्त बाइक भी मिली है। पुलिस छात्र को घायल अवस्था में बीके अस्पताल लेकर गई। वहां से उसे दिल्ली के एम्स ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान न्यू भारत कॉलोनी निवासी दीपांशु (17) के रूप में हुई है। वह ग्रेटर फरीदाबाद स्थित डीएवी स्कूल का छात्र था। हालांकि खबर लिखे जाने तक परिजनों ने पुलिस को हत्या संबंधित शिकायत नहीं दी थी। मृतक दीपांशु के पिता मनीष कंठ ने बताया कि उसे एक बेटा और बेटी है। दीपांशु इनमें बड़ा था। वह डीएवी स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ता था। दीपांशु मंगलवार रात करीब आठ बजे वह घर से यह कहकर निकला था कि हनुमान मंदिर दर्शन करने और प्रसाद चढ़ाने के लिए जा रहा है। रात 10 बजे तक, जब वह मंदिर से घर वापस नहीं लौटा तो सभी लोग चिंतित होने लगे। दीपांशु का मोबाइल फोन भी बंद आ रहा था। मनीष कंठ के अनुसार इसके बाद उन्होंने खेड़ीपुल थाने से संपर्क किया, वहां के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एक लड़के को अभी घायलावस्था में बीके अस्पताल में भर्ती कराने के लिए एंबुलेस से भेजा गया है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static