VIDEO: फरीदाबाद में पेपर देकर लौट रही छात्रा की कार पर चढ़ा युवक, लात-मुक्के मारकर शीशे तोड़े

punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 09:52 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद में पेपर देकर लौट रही कॉलेज की छात्रा पर एक युवक ने हमला कर दिया। युवक ने हमला तब किया जब छात्रा में अपनी कार में जा रही थी। आरोपी युवक ने सामने से आते हुए कार के बोनट पर लात मारी। फिर उसने कार के शीशे पर जोर से लात और मुक्को से वार किया। इस हरकत से छात्रा सहम गई। छात्रा ने इस घटना का विडियो बना लिया। वादात के बाद आरोपी फरार हो गया। छात्रा ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है।

पुलिस को दी शिकायत में छात्रा ने बताया कि वह बीए सेकेंड ईयर की छात्रा है। गुरुवार को परीक्षा देने कॉलेज आई थी। वह पढ़ाई के साथ-साथ एक लैब में भी काम करती है। परीक्षा देने के बाद शाम को वह लैब में ही काम करने वाले लड़के के साथ कार से घर लौट रही थी। जब वह अजरौंदा चौक रेड लाइट पहुंची तो युवक अमान खान दौड़ता हुआ आया और बिना कुछ बोले कार के बोनट पर चढ़ गया। अमान खान ने लात मारकर आगे का शीशा तोड़ दिया। जब कार नहीं रोकी तो उसने लात-मुक्कों से कार का साइड का शीशा तोड़ने की कोशिश की। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया।

छात्रा का पीछा करता था आरोपी

छात्रा ने बताया कि आरोपी अमान खान पल्ला इलाके का रहने वाला है। दोनों दसवीं में साथ पढ़ते थे। स्कूस पास आउट होने के बाद दोनों में कभी बात नहीं हुई लेकिन वह उसका पीछा करता रहता था। आज जब पेपर देने आई तो वह अपने दोस्तों के साथ दूसरी गाड़ी में था। उसने अमान को इग्नोर किया तो गुस्से में उसने हमला किया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static