हरियाणा में 13 हजार कर्मचारियों को HC से मिली राहत, सरकार ने इस आदेश पर लगाई रोक

punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2025 - 11:10 AM (IST)

चंडीगढ़:   हरियाणा में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने NHM के 13 हजार कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने कर्मचारियों के बाई लॉज 2018 को फ्रीज करने के आदेश पर हाईकोर्ट ने स्टे लगा दिया है।


मिली जानकारी के अनुसार, प्रेस कांफ्रेंस में HKRN में तैनात पांच साल से कम अनुभव वाले कर्मचारियों को निकाले जाने वाले मुद्दे पर CM सैनी ने फिलहाल स्पष्ट जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि 24 हजार नए कर्मचारियों की भर्ती की गई है। नई भर्तियां भी जल्द निकाली जाएगी। सरकार ने पिछले दिनों 24 हजार नए कर्मचारियों की भर्ती की है। अब उनकी नियुक्ति के लिए HKRN में तैनात पांच साल से कम अनुभव वाले कर्मचारियों को हटाया जा रहा है। कुछ जिलों में कर्मचारी हटाए भी गए हैं। 

 
मंत्रिमंडल की बैठक में सेक्टर 17 पंजाब नेशनल बैंक को 401 करोड़ रुपये की राज्य सरकार की गारंटी प्रदान करने के लिए घटनोपरांत को मंजूरी दी गई। इसमें उत्तर हरियाणा बिजली निगम की लेटर ऑफ क्रेडिट सुविधा को पूरा करने के लिए 101 करोड़ रुपये की नवीनीकृत कैश क्रेडिट सीमा/डब्ल्यूसीडीएल और 300 करोड़ रुपये की नई सीमा (कुल राशि 401 करोड़ रुपये) को मंजूरी शामिल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static