हरियाणा के सुजीत बने वर्ल्ड चैंपियन, भारत को दिलाया स्वर्ण पदक
punjabkesari.in Tuesday, Oct 28, 2025 - 05:56 PM (IST)
चरखी दादरी : हरियाणा के छोरे ने देश के लिए गोल्ड जीत इतिहास रच दिया है। दादरी जिले के गांव इमलोटा निवासी सुजीत कलकल ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का परचम लहराते हुए U-23 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में 65 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है। सुजीत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले में अपने प्रतिद्वंदी को हराकर विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
उनकी इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। गांव इमलोटा के लोगों ने सुजीत के स्वर्ण पदक जीतने पर गर्व जताया और इसे युवाओं के लिए प्रेरणा बताया। सुजीत की इस जीत ने एक बार फिर साबित किया है कि हरियाणा की धरती प्रतिभा और मेहनत की मिसाल है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)