Haryana में टूटा 13 साल का रिकॉर्ड, अगस्त के महीने में सबसे ज्यादा बरसे बादल

punjabkesari.in Sunday, Aug 31, 2025 - 08:50 AM (IST)

डेस्क: हरियाणा में 13 साल बाद इस बार अगस्त के महीने में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। 30 अगस्त तक पूरे हरियाणा में 188 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है जो सामान्य से 30 फीसदी ज्यादा है। इससे पहले 2012 में 195.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई थी।  प्रदेश में पिछले साल भी अगस्त महीने में 186.6 एमएम बारिश रिकॉर्ड हुई थी। इससे पहले तीन साल में अगस्त में 100 मिलीमीटर से भी कम बारिश दर्ज की जा रही थी। कम बारिश से अगस्त में लोगों को गर्मी से जूझना पड़ता था। मगर इस बार ऐसा नहीं हुआ। 

प्रदेश में लगभग हर दिन बारिश दर्ज की गई है। इस बार अगस्त में अधिकतम तापमान 36 डिग्री से ज्यादा दर्ज नहीं किया गया। बीते 24 घंटे में हिसार में 20.7 एमएम, करनाल में 13.2 एमएम, नारनौल में 65.5 एमएम, पानीपत में 16.5 एमएम बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने आगे भी बारिश का अनुमान जताया है। तीन सितंबर तक राज्य में येलो अलर्ट जारी किया है। मानसून की विदाई सितंबर के तीसरे सप्ताह में हो सकती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static