धर्मनगरी में बाल विवाह का मामला, गुरुद्वारे में करवाई गई 14 साल की लड़की की शादी

punjabkesari.in Friday, Dec 02, 2022 - 08:21 PM (IST)

कुरूक्षेत्र(रणदीप): 21वीं सदी में भी सामाजिक कुरीतियों पूरी तरह खत्म नहीं हो रही है। सरकार के लाख प्रयास के बाद भी लोग बाल विवाह जैसी बुराईयों को लेकर जागरूक नहीं हो पाए हैं। आज भी बाल विवाह के नाम पर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के मामले सामने आ रहे हैं। धर्मनगरी में भी 14 साल के नाबालिग की शादी करवाने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर कुरुक्षेत्र बाल संरक्षण विभाग हरकत में आया और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए पुलिस को शिकायत दी।

 

शिकायत मिलने के बाद मौके पर पहुंची बाल संरक्षण अधिकारी

 

चाइल्ड प्रोटेक्शन अधिकारी भानु गौड़ ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव हिगाखेड़ी में 14 साल की युवती का विवाह करवाया जा रहा है। इस सूचना पर वे तुरंत मौके पर पहुंचे। वहां जाकर पता चला कि शादी गांव की बजाए कुरुक्षेत्र की न्यू कॉलोनी स्थित गुरूद्वारा में हो रहा था। टीम जब तक गुरुद्वारा में पहुंची, तब तक शादी की रस्में पूरी हो चुकी थी। चाइल्ड प्रोटेक्शन अधिकारी ने आरोपियों के बयान दर्ज कर कुरुक्षेत्र पुलिस के पास मामला दर्ज करने को सिफारिश कर दी है। उन्होंने कहा कि युवती की शादी करवाने वाले परिजनों के खिलाफ बाल विवाह अधिनियम 2006 के तहत मामला दर्ज होना चाहिए।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Recommended News

Related News

static