Haryana Youth Deport: अमेरिका से डिपोर्ट किए गए करनाल के 16 युवक, लाखों खर्च कर गए थे विदेश
punjabkesari.in Monday, Oct 27, 2025 - 09:25 AM (IST)
            
            करनाल: जिले के 16 युवकों को अमेरिका से डिपोर्ट किए गए। सभी डिपोर्ट युवकों को पुलिस ने उन्हें उनके परिजनों के हवाले कर दिया है। जानकारी के अनुसार, ये सभी युवक लाखों रुपये खर्च कर अवैध तरीके से अमेरिका गए थे। बताया जा रहा है कि कल रात अमेरिका से सभी भारतीयों को लेकर विमान दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा था। वहां से इन युवकों को पुलिस की निगरानी में करनाल लाया गया।
डीएसपी हेडक्वार्टर संदीप ने बताया कि सीएम फ्लाइंग की स्कॉर्ट टीम सभी युवकों को सुरक्षित रूप से करनाल लेकर आई थी। उन्होंने बताया, “सभी युवक सकुशल हैं और उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल जांच की जा रही है कि वे अमेरिका अवैध तरीके से गए थे या नहीं।”