Rohtak: 27 केंद्रों पर 16453 परीक्षार्थी देंगे एचटेट, धारा 144 रहेगी लागू

punjabkesari.in Friday, Dec 01, 2023 - 11:26 AM (IST)

रोहतक: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से 2 व 3 दिसंबर को करवाई जा रही हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा जिले में 27 केंद्रों पर होगी। परीक्षा के तीनों सत्रों में 16,453 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। लेवल 3 की परीक्षा 2 दिसंबर व लेवल एक व दो की परीक्षा 3 दिसंबर को कराई जाएगी। निष्पक्ष व पारदर्शी परीक्षा संबंधी तैयारियां कर ली गई हैं। परीक्षा के सफल संचालन के लिए उड़न दस्ते गठित कर लिए गए हैं। 

दो दिसंबर को सांयकालीन सत्र के लिए 12 बजकर 50 मिनट से परीक्षार्थियों की जांच एवं बायोमेट्रिक मशीन पर उपस्थिति दर्ज की जाएगी। तीन दिसंबर को प्रात:कालीन सत्र की परीक्षा के लिए सुबह 7 बजकर 50 मिनट से परीक्षार्थियों की जांच व सांयकालीन सत्र के लिए 12 बजकर 50 मिनट पर बायोमेट्रिक मशीन पर उपस्थिति दर्ज की जाएगी।

इसके तहत धारा 144 भी लागू कर दी गई है। परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में पांच या इससे अधिक व्यक्ति एक स्थान पर होने पर पाबंदी रहेगी। परीक्षा की अवधि में आसपास की फोटो स्टेट की दुकानें बंद रहेंगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static