सोनीपत में सामने आए काेरोना के 25 नए पाॅजिटिव केस, 659 पहुंची संक्रमिताें की संख्या

punjabkesari.in Tuesday, Jun 16, 2020 - 06:37 PM (IST)

सोनीपत (संजीव दीक्षित): सोनीपत में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। लगातार कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। आज जिला में 25 नए कोरोना पाॅजिटिव केस सामने आए। जिसके बाद जिला में संक्रमितों की संख्या 659 पहुंच गई है। आज अच्छी बात यह है कि 38 मरीज ठीकर होकर घर लाैटे। अब ठीक होने वालों की संख्या 413 हो गई है। आज आए नए मामलाें में सोनीपत गली नंबर-1 से 5, बालागढ़ से 4, सेक्टर 14 से 4, सोनीपत से 2, सुदामा नगर से 1, वार्ड नंबर-5 रामा नगर जींद रोड गोहाना से 1, खातलापुर से 1 मामला सामने आया। 

(अगर आप केवल सोनीपत की ही खबरें पढऩा चाहते हैं तो लाईक करें Facebook पेज Sonipat Kesari)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Related News

static