नियम और कायदों से तंग 18 साल के नवयुवक ने किया सुसाईड!, पुलिस जांच में जुटी

punjabkesari.in Tuesday, Sep 08, 2020 - 07:44 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट): नियम और कायदे इंसान के फायदे के लिए बनाए जाते हैं, मगर यहीं नियम एक 18 वर्षीय युवा की जान के लिए भारी पड़ गए। दरअसल कॉलेज में एडमिशन न होने से परेशान एक 18 वर्षीय युवा ने अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है युवक ने जब खुदकुशी की उस घर में कोई नहीं था।

लाजपत नगर इलाके में रहने वाला यह युवक पिछले कई दिनों कॉलेज में एडमिशन को लेकर परेशान चल रहा था। कॉलेज में एडमिशन न होने के कारण उसका रिहायशी प्रमाण पत्र न बन पाना था। युवक ने खुदकुशी क्यों की, इसके पीछे क्या कारण हैं। युवक की मौत ने बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। युवक की मौत के जिम्मेदार कौन है। कॉलेज या फिर सिस्टम? शहर थाना प्रभारी का कहना है कि युवक की खुदकुशी मामले की पुलिस जांच कर रही है, जांच के बाद ही वजहें सामने आ पाएंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static