हरियाणा पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा लीक मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Jul 21, 2022 - 10:11 AM (IST)

कैथल: हरियाणा पुलिस सिपाही पेपर लीक मामले में स्पैशल इन्वैसिं्टग टीम (एस.आई.टी.) के सदस्यों के साथ मिलकर इंस्पैक्टर अमित कुमार द्वारा 2 आरोपी गिरप्तार कर लिए हैं। जिनकी पहचान गांव बासड़ा जिला हिसार निवासी सुरेंद्र व गांव डयोडखेड़ी निवासी राकेश के रूप में हुई। 

पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद ने बताया कि पेपर लीक मामले में 7 अगस्त को सी.आई.ए.-1 द्वारा 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस अब तक इस मामले में 122 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। 
आरोपी सुरेंद्र उक्त ने कबूल किया कि उसने पहले से गिरफ्तार आरोपी नवीन गांव प्याऊ माजरा के पास जाकर हरियाणा पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर पढ़ा था तथा आरोपी राकेश उक्त ने कबूल किया कि उसने पहले से गिरफ्तार आरोपी सुनील सिसला से हरियाणा पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा की ‘आंसर की’ प्राप्त की थी।  पूछताछ उपरांत दोनों आरोपी बुधवार को न्यायालय में पेश किए गए, जहां से उनको न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static