बीच सड़क पर युवती के साथ की थी ऐसी हरकत, पुलिस ने 2 को दबोचा, अब चल भी नहीं पा रहे
punjabkesari.in Monday, Aug 25, 2025 - 02:58 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत जिले में जीटी रोड पर युवती से छेड़खानी की कोशिश करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई एसपी भूपेंद्र सिंह के निर्देश पर की गई। आरोपियों से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार रविवार को यूपी के बागपत के सिनौली गांव के रहने वाले दो युवक बाइक से जीटी रोड से गुजर रहे थे। इसी दौरान एक महिला और उसकी बेटी सड़क पार कर रही थीं। बाइक पर पीछे बैठे युवक ने युवती से छेड़खानी की कोशिश की, लेकिन दूरी होने के कारण वह सफल नहीं हो पाया। यह वीडियो पीछे चल रही गाड़ी में किसी ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई।
सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा- SP
एसपी ने कहा कि महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई कर सख्त कदम उठाए जाएंगे, ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की हरकत करने से पहले सौ बार सोचे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
मलेरिया इंस्पेक्टर को हनी ट्रैप में फंसाकर जबरन वसूली के 2 आरोपी गिरफ्तार, धमकी देकर मांगे थे 11 लाख
