पानीपत में हाईवे पर 2 बसों की हुई टक्कर, 12 घायल, दोनों बसों के उड़े परखचे
punjabkesari.in Wednesday, Jun 22, 2022 - 10:44 AM (IST)

समालखा: नैशनल हाईवे पर उत्सव गार्डन के नजदीक मंगलवार सुबह के समय हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस व टूरिस्ट वाहन में इस कदर भीषण टक्कर हुई कि दोनों बसों के परखचे उड़ गए। हिमाचल के कांगड़ा निवासी चालक संजय कुमार के बताया कि वह हिमाचल पथ परिवहन निगम नगरोटा बगवां की बस में परिचालक अमित वासी नगरोटा के साथ धर्मशाला से 31 सवारियों को लेकर दिल्ली जा रहा था। जैसे ही वह सुबह करीब सवा 5 बजे समालखा के उत्सव गार्डन के नजदीक पहुंचा तो बस का इंजन गर्म हो गया। इस पर उसने कुछ ही दूरी पर बस को साइड में खड़ा कर दिया। इसी दौरान पीछे से आ रहे टूरिस्ट वाहन ने जबरदस्त टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही बस आगे रोड पर खड़े ट्रक से टकरा कर फुटपाथ पर चढ़ गई जिससे सवारियों में हड़कम्प मच गया। भीषण हादसे में 2 परिचालकों समेत 12 सवारियों को चोटें आईं। घायलों में हिमाचल पथ परिवहन निगम के बस परिचालक अमित निवासी कांगड़ा, टूरिस्ट बस का परिचालक व सवारियों में अनिल सेठ निवासी अमृतसर, जुम्मा देवी दिल्ली, कमल दिल्ली, राजा दिल्ली, विकास शर्मा द्वारका, दिल्ली, चरिता जोन्स निवासी दिल्ली, वंशिका व संजीत पश्चिम बंगाल, कमल निवासी बड़ौत यू.पी., विकास दिल्ली व अन्य शामिल हैं।
घायलों में 6 को उपचार के लिए पानीपत सरकारी अस्पताल जबकि अन्य सवारियों को समालखा के सामान्य अस्पताल ले जाया गया। हादसे की सूचना मिलते ही हाईवे चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों क्षतिग्रस्त बसों को हटाकर जी.टी. रोड सामान्य करवाया। इस संबंध में चौकी इंचार्ज महावीर सिंह का कहना है कि दोनों बस चालकों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Janmashtami: हर काम में सफलता और बाल गोपाल जैसा पुत्र देता है ये पाठ

Janmashtami 2022: वास्तु दोष ने घेर रखा है आपका जीवन तो इस जन्माष्टमी कर लें ये काम

8 दिन की यात्रा पर भारत आएगा अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल, द्विपक्षीय संबंधों की मजबूती पर होगी चर्चा

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 12,608 नए मामले, 72 और लोगों की मौत