Neet Result 2024: टोहाना के 2 बच्चों ने नीट की परीक्षा में गाड़े झंडे, मेडिकल में हुआ चयन
punjabkesari.in Wednesday, Jun 05, 2024 - 03:06 PM (IST)
टोहाना (सुशील सिंगला) : टोहाना के मॉडल केएम स्कूल के दो बच्चों ने नीट की परीक्षा में झंडा गाडे हैं। दोनों बच्चों का चयन मेडिकल में हुआ। इसके बाद आज स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया और बच्चों को सम्मानित किया गया। बच्चों ने कहा कि स्कूल स्टाफ की मेहनत रंग लाई है और उन्हीं के सहयोग से उन्होंने परीक्षा में अच्छा स्थान हासिल किया है।
स्कूल के स्टूटेंड आदेश गोयल के द्वारा 720 अंकों में से 710 अंक हासिल करते हुए देश भर में 400 वां स्थान हासिल किया गया है। आदेश ने कहा कि स्कूल प्रबंधन ने उनकी काफी मदद की और हर डाउट को क्लियर किया। विद्यार्थी अभिषेक ने बताया कि उसने भी अच्छे अंक हासिल किए हैं और स्कूल स्टाफ की मेहनत रंग लाई है। उन्होंने कहा कि वह रोजाना 6 घंटे पढ़ाई करते थे। इसी कारण नीट की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर पाए है। वहीं स्कूल प्रिंसिपल रणधीर पूनिया ने कहा कि बच्चों ने उनके स्कूल का नाम रोशन किया है, उनके स्टाफ ने भी अच्छी मेहनत की और मेहनत रंग लाई।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)