Haryana में Punjab Police की कार्रवाई: रतिया में मेडिकल स्टोर पर मारा छापा, जानें पूरा मामला

punjabkesari.in Saturday, Nov 09, 2024 - 04:48 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : पंजाब के पटियाला क्षेत्र के शहर पातड़ां से नशीली दवाओं  सहित पकड़े गए युवक की निशानदेही पर आज पंजाब पुलिस की एक टीम ने रतिया में मेडिकल स्टोर पर दबिश दी। पंजाब पुलिस द्वारा यहां पर मेडिकल दवाओं संबंधित दस्तावेज चेक किए गए और पूरे मेडिकल स्टोर की जांच की गई। इसके बाद फतेहाबाद ड्रग इंस्पेक्टर को सूचना भेजकर उन्हें मौके पर बुलाया गया है। मामले में जांच पड़ताल जारी है। वहीं इस छापेमारी के बाद रतिया के मेडिकल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार बीते दिनों पातड़ां में अमनदीप नामक युवक को 1180 नशीली गोलियों सहित पकड़ा था। इस संबंध में मोहाली थाने में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने रतिया के मेडिकल स्टोर से दवाइयां खरीदने बारे बात कबूली थी। जिसके बाद आज पटियाला पुलिस की टास्क फोर्स डीएसपी संदीप गोयल के नेतृत्व में रतिया पहुंची। टीम शहर थाना प्रभारी रणजीत सिंह को साथ लेकर रतिया के शहीद भगत सिंह चौक पर एसएस मेडिकल स्टोर पर पहुंची और यहां पर छानबीन शुरू कर दी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static