12वीं में पास होने की खुशी में यमुना नदी में नहाने गए 2 बच्चों की डूबने से मौत
punjabkesari.in Thursday, May 18, 2023 - 06:33 PM (IST)

करनाल : इंद्री में यूपी बॉर्डर के पास यमुना नदी में नहाने गए 2 बच्चों की डूबने से मौत हो गई। नबियाबाद गुरुद्वारे के पास यमुना नदी के घाट पर 5 किशोर 12वीं में पास होने की खुशी में नहाने आए थे। नदी में नहाने के दौरान पांचों बच्चे डूबने लगे। जिनमें 3 को बचा लिया गया है और 2 बच्चों की डूबने से मौत हो गई है। मृतकों की शिनाख्त अरमान और रोहन के रूप में हुई है। दोनों बच्चे आस-पास के ही रहने वाले हैं।
पुलिस और गावों वालों को काफी मशक्कत करनी पड़ी, जिसके बाद दोनों के शव बरामद हुए। फिलहाल अरमान के शव का पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है, वहीं रोहन के परिवार वाले और उसके गांव के लोगों ने रोहन का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। आपको बता दें कि इससे पहले करनाल में नेशनल हाईवे पर एक हादसा हुआ था तब भी 2 दोस्तों की जान चली गई थी और वो दोस्त भी सीबीएसई 12वीं की परीक्षा के नतीजों के बाद जश्न मनाकर घर वापिस आ रहे थे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)