ममता शर्मसार: सड़क पर रोती मिली 2 दिन की बच्ची, कुत्तों ने भी नौंचा था नवजात को

punjabkesari.in Monday, Jan 17, 2022 - 05:16 PM (IST)

पानीपत: शहर के शिव नगर में सोमवार सुबह 2 दिन की एक बच्ची रोती-बिलखती मिली। बच्ची को रोते देखकर एक श्रमिक महिला ने इस बारे में दूसरे लोगों को बताया। पुलिस सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए बिना देरी किए मौके पर पहुंची व बच्ची को बरामद करके सिविल अस्पताल ले जाकर उसका इलाज शुरू करवाया। 

एसएनसीयू वार्ड इंचार्ज डॉ. निहारिका ने बताया कि सुबह करीब साढ़े 10 बजे एक कांस्टेबल बच्ची को लेकर सिविल अस्पताल पहुंची। बच्ची लावारिस हालत में मिली थी। जब बच्ची को चेक किया गया तो उसके शरीर पर कई जगहों पर दांत गठे हुए के निशान थे। शायद बच्ची को कुत्तों ने काटा हुआ था। सबसे पहले बच्ची का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया।, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई। इसके बाद तुरंत बच्ची का इलाज शुरू किया गया। बच्ची महज 2 दिन की लग रही है। बच्ची के कोविड टेस्ट के लिए आरटीपीसीआर सैंपल लिया गया है, जिसकी रिपोर्ट 3 दिन में आएगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static