रोडरेज- गाड़ी हुई टच तो मारपीट कर युवक पर तान दी रिवाल्वर, 2 गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Jan 01, 2026 - 09:30 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): गाड़ी टच होने पर युवक को रिवाल्वर दिखाकर गोली मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। युवक व उसके दोस्तों ने हिम्मत दिखाते हुए आरोपियों को मौके पर ही काबू कर लिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस को मौके पर आता देख एक आरोपी युवकों को लात मारकर फरार होने का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिसकर्मियों की मदद से उसे काबू कर लिया गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, 31 दिसंबर की देर रात को डीएलएफ फेज-2 थाना पुलिस को सूचना मिली कि शंकर चौक के पास एक व्यक्ति को हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी दी गईहै। इस सूचना पर टीम घटना स्थल पर गेट साइबर हब पहुंची, जहां पर एक व्यक्ति अपने दोस्तों के साथ हाजिर मिला व वारदात को अंजाम देकर भाग रहे 1 युवक व गाड़ी चला कर भाग रहे एक लड़के को पुलिस टीम द्वारा काबू किया। इस दौरान पीड़ित युवक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि यह अपने दोस्तों के साथ गाड़ी में सवार होकर दिल्ली से साइबर हब के लिए न्यू ईयर सेलिब्रेट करने गए थे, जहां एक लड़के ने इनके साईड मिरर पर हाथ मारा और उस युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर इसे रिवॉल्वर निकालकर कहा देखो इसमें 4 गोलियां हैं अगर ज्यादा बोले तो चारों को मार दूंगा। तब इसके दोस्तो ने उस लड़के को रिवॉल्वर सहित पकड़ लिया व इसने पुलिस को कॉल कर दिया। वह लड़का पुलिस को आते देख इसके दोस्तों को लात मारकर छूट गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान सोनू (उम्र-21 वर्ष, शिक्षा-एलएलबी) निवासी गांव लिसाड़ जिला शामली (उत्तर-प्रदेश) व अभिषेक (उम्र-24 वर्ष) निवासी नया गगन विहार, जिला शामली (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई। आरोपियों से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि शिकायतकर्ता की गाड़ी आरोपी सोनू उक्त को टच हो गई, जिसके चलते उपरोक्त आरोपी ने नशे की हालत में तैश में आकर रिवॉल्वर निकालकर उपरोक्त वारदात को अंजाम दिया। यह रिवॉल्वर आरोपी अभिषेक के पिता का लाइसेंसी रिवॉल्वर था जिसे आरोपी अभिषेक बिना बताए लेकर आया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक कार, एक रिवाल्वर, 4 कारतूस बरामद किए है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।