क्रेडिट कार्ड के नाम पर लोगो से ठगी करने वाले 2 लोग गिरफ्तार, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 05:59 PM (IST)

रोहतक(दीपक): रोहतक साईबर थाना पुलिस ने बैंक क्रेडिट कार्ड के द्वारा ठगी करने वाले एक गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह लोगो से ठगी करने वाला गिरोह यूपी के नोएडा और गाजियाबाद से काल सेंटर चला कर क्रेडिट कार्ड होल्डर से पॉइंट रिडीम करवाने ओर लिमिट को बढ़वाने के नाम पर लोगो को अपने जाल में फंसा कर उन से ठगी करने का काम करते थे। अभी इनसे पूछताछ की जा रही है और अन्य लोगों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।


रोहतक साईबर थाना इंचार्ज कुलदीप सिंह ने बताया कि हमारे पास पिछले एक हफ्ते पहले दो लोगों ने शिकायत दर्ज की थी कि उनके क्रेडिट कार्ड के माध्यम से एक लाख चालीस हजार और दो लाख चालीस हजार की ठगी हुई है। शिकायत मिलते ही मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू की। इस केस के संदर्भ में दो लोगों को गिरफ्तार किया है उनके पास सवा दो लाख रूपये कैश,खरीदे हुए कई एप्पल के फोन और काल सेंटर के कई डिवाइस बरामद किए है। उन्होंने बताया कि उन्होंने दिल्ली,नोएडा गाजियाबाद में तीन जगह पर काल सेंटर का संचालन करते थे।

यह उन लोगों को अपना शिकार बनाते थे जिनको अपने क्रेडिट कार्ड की लोन की लिमिट बढ़वाने और प्वाइंट रिडीम करवाना होता है। यह किसी भी बैंक का AKP फाइल डिजाइन करवा कर जिस भी व्यक्ति के पास बैंक का क्रेडिट होता उसके पास लिंक भेज कर उसे अपने जाल में फंसा लेते और उसके पास सभी जानकारी ले लेते। जिसमें बैंक की ओटीपी भी उनके पास पहुंच जाती, बिना किसी एक्सिस के उसके क्रेडिट से महंगे महंगे फोन की ऑनलाइन खरीद कर लेते थे इनके पास से बहुत सारे ऑन लाइन फोन खरीदने की डिटेल मिली है। अभी दो केस का खुलासा हुआ है इनकी जानकारी हम अपने पोर्टल पर शेयर करेंगे जिस भी संबधित थाने में इनके द्बारा केस दर्ज होगा उसी थाने की पुलिस कार्यवाही करेगी।

उन्होंने बताया कि अभी दो ठगी करने वाले गिरोह के लोगो को गिरफ्तार किया है जल्द अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लोगो से अपील है आप किसी भी इस प्रकार से झांसे में न आए अपने बैंक में जा कर पूरी जानकारी हासिल करे। अगर आप के साथ कोई इस प्रकार से ऑनलाइन ठगी होती है तो तुरंत हेल्प नंबर 1930 पर काल कर अपने बैंक का खाता ब्लॉक करवाए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static