नौकरी दिलवाने के नाम पर 32 लाख की ठगी करने वाले 2 काबू

punjabkesari.in Sunday, Aug 13, 2017 - 02:31 PM (IST)

रोहतक: नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी करके युवकों से पैसे ठगने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से नकदी के अलावा कागजात भी बरामद किए है। आरोपियों ने युवकों से करीब 32 लाख रुपए हड़पे हैं। पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है। रोहतक निवासी शिल्पा, दीपक व विरेन्द्र ने दिल्ली निवासी परमजीत राय, फरीदाबाद निवासी रचना, पंकज, शरदा पंवार व अन्य के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी थी कि उक्त आरोपियों ने तीनों बेरोजगारों से संपर्क करके दिल्ली में पी.आर.ओ. व विजीलैंस इंस्पैक्टर के पद पर नौकरी लगाने का झांसा देकर अलग-2 तारीखों पर तीनों से कुल 32 लाख रुपए हड़पे है।

पुलिस ने धारा 420,467,468,472,201,120 बी. भा.द.स. के मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुरानी सब्जी मंडी थाना प्रभारी सुनीता ने बताया कि  पुलिस ने धोखाधड़ी कर लाखों रुपए हड़पने के आरोप में नई दिल्ली निवासी परमजीत पुत्र समता सिंह व उतराखंड निवासी सरत सिंह पुत्र श्याम सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अपने साथियों के साथ दिल्ली व दिल्ली के आस-पास के एरिया में कई बेरोजगार युवक/युवतियों के साथ नौकरी का झांसा देकर धोखाधड़ी करके लाखों रुपए हड़पे हैं। आरोपियों के कब्जा से नगदी व कागजात बरामद हुए है।

Related News

कहां से आया इतना कैश? फरीदाबाद पुलिस ने चेकिंग में 2 गाड़ियों से बरामद किए 2 करोड़ 70 लाख रुपये

शादी के 32 साल बाद 63 वर्ष की आयु में हुई संतान प्राप्ति, अंबाला के इस आयुर्वेदिक अस्पताल में नब्ज देखकर होता है इलाज

Facebook पर विदेशी महिला बनकर भारत घूमने के नाम पर ठगी, पुलिस ने पकड़े 2 आरोपी

Crime in Haryana: बाइक चोर काबू, निशानदेही पर 2 साथी गिरफ्तार, 9 बाइकें व 1 इंजन बरामद

महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए, 2 लाख सरकारी नौकरियां...BJP के हरियाणा चुनाव संकल्प पत्र में 20 वादे

हरियाणा के सोनीपत में भीषण हादसा, 2 बसों के बीच आमने-सामने की टक्कर, मौके पर मची चीख-पुकार

हरियाणा में गली में खेल रहे थे दोनों 2 बच्चे अचानक लापता, सीसीटीवी को खंगाल रही पुलिस

जींद: फ्लैट देने का झांसा देकर रिटायर्ड एसई से ठगे 19 लाख का चूना, आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

गूगल से नंबर निकालना पड़ा भारी, साइबर अपराधी ने ठग लिए 1.04 लाख रुपये...जानिए क्या है पूरा मामला

Robbery: महिला को काले जादू का डर दिखाकर 11 तोले जेवरात व 5 लाख रुपए की ठगी