रक्षामंत्री की सुरक्षा में जा रहे 2 पुलिसकर्मी घायल, दो कारों की आपस में हुई टक्कर

punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2024 - 10:42 AM (IST)

सिरसा: जिले के गांव नीलियांवाली के पुराने बस स्टैंड के नजदीक  दो कारों की आपस में टक्कर हो गई। इसमें तीन लोग घायल हो गए। इन तीनों को बठिंडा रेफर किया गया है, जहां उनकी हालात नाजुक बनी हुई है।

हरियाणा पुलिस में तैनात एसआई राजपाल सिंह और एसआई प्रवीण कुमार रक्षामंत्री की वीआईपी ड्यूटी के लिए फतेहाबाद से तेजाखेड़ा फार्म में जा रहे थे। इसी दौरान गलत दिशा से आ रही एक कार ने उनकी कार को सीधे टक्कर मार दी। हादसे में कार चालक और पुलिसकर्मी तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को डबवाली के नागरिक अस्पताल में ले जाया गया। यहां पर उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static