सिरसा में बढ़ा घग्गर नदी का जल स्तर, 2 फीट बढ़ा पानी, एक हजार एकड़ फसल पानी में डूबी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 27, 2025 - 04:55 PM (IST)

सिरसा (सतनाम सिंह) : पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश के चलते नदियां नाले उफान पर हैं। वहीं सिरसा से गुजरने वाली घग्गर नदी का जल स्तर बढ़ा है। घग्गर नदी का जल स्तर बढ़ने से देर रात गांव नेजाड़ेला और मल्लेवाला गांव के बीच में जो अंदरूनी बांध हैं वो टूट गया जिसके चलते तकरीबन एक हजार एकड़ खड़ी फसल पानी में डूब गई। ग्रामीण और प्रशासन तट बंधों को मजबूत करने के लिये जेसीबी की मदद से मिट्टी डालने का काम कर रहे हैं। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में हैं लेकिन आने वाले दिनों में होने वाली संभावित बारिश के चलते यदि जल स्तर में बढ़ोतरी होती है तो कहीं न कहीं खतरा हो सकता है।

PunjabKesari

ग्रामीण कैलाश और विनोद ने बताया कि कल के मुकाबले आज पानी 2 फीट बढ़ा है और जल स्तर बढ़ने से देर रात गांव नेजाड़ेला खुर्द के पास जो अंदरूनी बांध हैं उसको तोड़कर पानी खेतों में घुस गया, जिसके चलते तकरीबन 1 हजार एकड़ फ़सल पानी में डूब गई वहीं कई ट्यूबवेल भी इसकी चपेट में आ गये। उन्होंने बताया कि ग्रामीण और प्रशासन बांधो को मजबूत करने के लिए मिट्टी डालने का काम कर रहे हैं। प्रशासन की तरफ से जेसीबी मशीन मुहैया करवाई गई है। वहीं, ग्रामीण खुद भी रात को ठीकरी पहरा देकर स्थिति पर नजर रख रहे हैं।

PunjabKesari

ग्रामीणों का कहना है कि फिलहाल तो स्थिति ठीक है लेकिन अगर पानी इसी गति से बढ़ा तो आने वाले दिनों में खतरा हो सकता है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static