टैक्स न भरने पर 2 प्रापर्टी की सील, परिषद कर्मचारी व होमगार्ड बल मौके पर रहा मौजूद

punjabkesari.in Tuesday, Jan 26, 2021 - 01:45 PM (IST)

अम्बाला छावनी : नगर परिषद सदर जोन कार्यालय को टैक्स ब्रांच ने गांव सरसेहदी में संगम बैक्वेट हाल का बकाया प्रॉपर्टो टैक्स जमा न करने पर सोमवार को बैंक्वेट हाल को सील कर दिया। इसके अलावा टीम ने परिषद के सचिय राजैश कुमार की मौजूदगी में टीम्बर मार्कोट में भी एक प्रॉपर्टी को सील किया गया है। परिषद के सचिव राजेश कुमार ने बताया कि नगर परिषद सदर जोन के क्षेत्र में जो प्रॉपर्टी टैक्स के डिफाल्टर है उनको लेकर विभाग की ओर से कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार को दो अलग अलग प्रॉपर्टी को सील किया गया है। जिनका प्रॉपर्टी टैक्स परिषद की ओर बकाया था।

उन्होंने कहा कि इसलिए जिन अन्य डिफाल्टरों का प्रॉपर्ट टैक्स परिषद की ओर बकाया है वह जल्द से जल्द अपना टैक्स जमा करवाएं। अन्यथा विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस कार्रवाई के दौरान मौके पर टैक्स ब्रांच से क्लर्क गौरव के अलावा परिषद कर्मचारी व होमगार्ड बल मौके पर मौजूद रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Related News

static