MCG ने डुंडाहेड़ा में अवैध रूप से निर्माणाधीन 2 इमारतों को किया सील

punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 05:19 PM (IST)

गुड़गांव,(ब्यूरो): जोन-3 क्षेत्र के डूंडाहेड़ा में अवैध निर्माणों पर नगर निगम ने सख्त कार्रवाई करते हुए दो निर्माणाधीन भवनों को सील कर दिया है। यह कार्रवाई सहायक अभियंता दलीप सिंह यादव के नेतृत्व में कनिष्ठ अभियंता अंकित कपूर की एनफोर्समेंट टीम द्वारा की गई।

 गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram/ पर टच करें।



यह कार्रवाई संयुक्त आयुक्त डॉ. जयवीर यादव द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत उठाया गया, जिसमें अवैध निर्माणों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए गए थे। नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान भविष्य में भी लगातार जारी रहेगा, ताकि शहर में अवैध निर्माण पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके। नगर निगम ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य आरंभ करने से पहले सभी आवश्यक स्वीकृति अवश्य प्राप्त करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static