अंबाला जेल के 2 वार्डन सस्पेंड, बिजली खंभे के जरिये बंदी हुआ था फरार

punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 03:34 PM (IST)

अंबाला : अंबाला सेंट्रल जेल से शनिवार दोपहर एक बंदी दिनदहाड़े फरार हो गया। घटना के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया और लापरवाही बरतने पर हेड वार्डन दिलीप व वार्डन गौरव को निलंबित कर दिया गया है। मामले की आगे जांच की जा रही है।

फरार हुए बंदी की पहचान बिहार के जिला किशनगंज निवासी अजय कुमार के रूप में हुई है। वह पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म जैसे गंभीर मामलों में बंद था। यह घटना पिछले 45 दिनों में दूसरी बार हुई है जब अंबाला सेंट्रल जेल से कोई आरोपी भागने में सफल हुआ। इससे पहले अगस्त में भी एक कैदी इस जेल से फरार हो चुका है।

बिजली खंभे पर चढ़कर हुआ फरार

जानकारी के अनुसार शनिवार करीब 3 बजे जेल परिसर में चल रहे कारखाने को बंद करने की प्रक्रिया चल रही थी। इसी दौरान गिनती में पता चला कि अजय गायब है। सीसीटीवी फुटेज में सामने आया कि उसने पहले कारखाने की छोटी दीवार फांदी, फिर 18 फुट ऊंचे बिजली के खंभे पर चढ़ा और तारों के सहारे मुख्य दीवार लांघकर बाहर निकल गया।

पावर कट की वजह हुआ भागने में कामयाब

जेल प्रशासन ने तुरंत सभी गेट बंद कर तलाशी अभियान शुरू किया, लेकिन बंदी हाथ नहीं आया। जेल पर लगातार हो रही बिजली कटौती का फायदा उठाकर कैदी अजय फरार हो गया। अधिकारियों ने माना कि यह सुरक्षा में गंभीर चूक है और जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static