Kaithal News: पहले मकान में बुलाया फिर बनाई वीडियो..., Honeytrap में फंसाकर पैसे ऐंठने के मामले में 2 महिला गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Oct 23, 2024 - 08:12 AM (IST)
गुहला चीका : एक व्यक्ति को हनीट्रैप में फंसाकर पैसे ऐंठने के मामले में एस.पी. राजेश कालिया के निर्देशानुसार त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना चीका पुलिस द्वारा 2 महिला आरोपियों को काबू किया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना चीका अंतर्गत एक गांव निवासी व्यक्ति की शिकायत अनुसार वह खेतीबाड़ी करता है। उसकी उनके गांव निवासी महिला सुखदेव के साथ करीब 2 साल से जान-पहचान थी। उनकी सहमति से उनके बीच कई बार संबंध भी बने।
20 अक्तूबर को उक्त महिला ने उसे मिलने के लिए चीका बुलाया। वह चीका पहुंचा तो उक्त महिला के साथ एक अन्य महिला भी थी। उक्त महिला ने कहा कि मेरी एक जानकारी की कोठी है, वहां हम मिल सकते हैं। एक अन्य महिला ने वहां मकान का गेट खोला तथा वे अंदर चले गए। वहां एकदम से 2 लड़के आ गए तथा कहने लगे यह हमारा घर है तुम यहां गलत काम कर रहे हो तथा उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने धमकी दी कि 15 लाख रुपए दे दो नहीं तो पुलिस को पकड़वा देंगे तथा बदनाम कर देंगे। इसी दौरान वहां एक अन्य औरत आ गई तथा चिल्लाने लगी। उक्त लड़कों ने वीडियो बना ली तथा कहा कि तेरी वीडियो वायरल कर देंगे। फिर उन्होंने उसी समय 4 लाख रुपए देने के लिए कहा तथा 50000 रुपए ट्रांसफर करवा लिए तथा 50000 रुपए कैश ले लिए। उक्त औरत व लड़के बार-बार फोन कर उससे पैसों की डिमांड कर रहे थे। इस बारे में थाना चीका में मामला दर्ज किया गया था।
एस.पी. राजेश कालिया द्वारा जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए गए। एस.एच.ओ. एसआई सुरेश कुमार की अगुवाई में एस.आई. रविंद्र कुमार के नेतृत्व में एक रेडिंग पार्टी का गठन कर नियमानुसार कार्रवाई तहत योजनाबद्ध तरीके से सिनेमा रोड चीका पर दबिश देकर मौके से 50000 रुपए लेते हुए आरोपी महिला सुखदेव व सुनीता को काबू कर लिया गया। दोनों महिला आरोपियों का व्यापक पूछताछ सहित अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए माननीय न्यायालय से 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)