दर्दनाक हादसा: कैथल में प्रभात फेरी निकाल रहे लोगों पर चढ़ाई कार, 2 महिलाओं की मौत
punjabkesari.in Sunday, Jan 25, 2026 - 11:56 AM (IST)
कैथल (जयपाल रसूलपुर) : कैथल के ढांड क़स्बे में प्रभातफेरी निकाल रहे लोगों के साथ एक सड़क हादसा हो गया जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 15 के क़रीब लोग घायल हो गए। घटना सुबह क़रीब छह बजे की है, जब लोग प्रभात फेरी निकाल रहे थे तो पुंडरी की तरफ़ से आई तेज़ रफ़्तार कार प्रभात फेरी निकाल रहे लोगों के ऊपर चढ़ गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की स्पीड बहु तेज थी और शायद ड्राइवर ने नशा भी किया हुआ था, जिसकी वजह से हादसा हुआ। मौक़े पर ढांड थाना प्रभारी सुनील कुमार अपनी टीम के साथ पहुँचे और घायलों को कैथल और कुरुक्षेत्र के अस्पतालों में इलाज के लिए भेजा। घायलों में से दो महिलाओं ने दम तोड़ दिया व अन्य का इलाज अस्पताल में चल रहा है। कार चालक को भी मौक़े से पकड़ लिया गया है और आगे की जाँच जारी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)