बड़ी खबर: पानीपत में जहरीली शराब पीने से 2 मजदूरों की मौत, पेप्सी की बोतल में लाया था शराब
punjabkesari.in Saturday, Mar 29, 2025 - 02:19 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत जिले के इसराना उपमंडल के गांव बिजावा से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां जहरीली शराब पीने से दो मजदूरों की मौत हो गई। राजकुमार नाम के मजदूर की बीती रात करीब 12 बजे एनसी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हुई थी। जबकि बंटी नाम के मजदूर को रोहतक रेफर किया लेकिन परिवार के लोग मेरठ ले गए जहां बंटी की भी उपचार के दौरान आज मौत हो गई। ठेकेदार के अंडर बिजावा गांव में काम कर रहे थे। फिलहाल पुलिस जहरीली शराब बेचने वाले का पता लगाने में जुटी हुई है।
बिहार निवासी विकास ने बताया कि वह जसवंतपुर, मध्य प्रदेश निवासी राजकुमार और बुलंदशहर, यूपी निवासी बंटी के साथ मजदूरी करता है। एक सप्ताह पहले तीनों बिजावा आए थे। गुरुवार को बंटी ककौदा गांव से कच्ची शराब लेकर आया था। राजकुमार और बंटी ने गुरुवार देर रात तक शराब पी। शुक्रवार सुबह वह दोनों को उठाने के लिए गया तो वे बेहोश मिले। दोनों को एनसी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने राजकुमार को मृत घोषित कर दिया। एसएचओ महिपाल सिंह ने बताया कि खाली बोतल को जांच के लिए भेजा जाएगा।
बुलंदशहर के गांव साहनपुर का रहने वाला बंटी पेप्सी की बोतल में शराब लेकर आया था। उसने अपने साथी राजकुमार के साथ शराब पी। उनके साथ एक और मजदूर विकास भी था। अगली सुबह विकास ने देखा कि राजकुमार और बंटी एक ही खाट पर अचेत पड़े हैं। उसने दोनों को जगाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं हिले। विकास ने तुरंत मकान मालिक को सूचित किया।
मकान मालिक ने पहुंचाया अस्पताल
मकान मालिक दोनों को एनसी मेडिकल कॉलेज ले गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने राजकुमार को मृत घोषित कर दिया। बंटी की हालत गंभीर बनी हुई थी। जिसकी आज मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि, ये सभी मजदूर एक सप्ताह पहले ही काम करने के लिए गांव बिजावा आए थे। घटना थाना इसराना क्षेत्र की है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)