Haryana: पानीपत में 14 वर्षीय किशोरी ने की आत्महत्या, पिता बोला- मानसिक रूप से थी बीमार
punjabkesari.in Tuesday, Oct 28, 2025 - 06:07 PM (IST)
पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत के सिवाह गांव में 14 वर्षीय किशोरी ने आत्महत्या कर ली है। घटना के समय घर में कोई भी परिजन मौजूद नहीं था। जब तक परिजन मौके पर पहुंचे तब तक लड़की की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही सेक्टर-29 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा।
जानकारी के अनुसार सिवाह गांव में रहने वाले छात्रा के पिता छोटूराम ने बताया कि उनकी 14 वर्षीय बेटी दिव्यांशी मानसिक रूप से बीमार थी। उसका पहले से इलाज चल रहा था। छोटूराम ने बताया कि वह मूलरूप से उत्तर प्रदेश के लखनऊ के रहने वाले हैं और पिछले दो साल से परिवार के साथ पानीपत में किराये पर रह रहे हैं। परिवार में छोटूराम, उनकी पत्नी और तीन बच्चे हैं। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी ने 7वीं तक पढ़ाई की थी, लेकिन मानसिक स्थिति ठीक न होने के कारण उसने 2 साल से स्कूल जाना बंद कर दिया था। परिजन उसका इलाज करवाने की कोशिश में थे, लेकिन बीमारी के चलते वह अक्सर परेशान रहती थी।
छोटूराम ने बताया कि वह और उसकी पत्नी रोज की तरह फैक्ट्री में काम पर गए थे। घर में दिव्यांशी अकेली थी। पड़ोसियों ने फोन करके इसकी सूचना छोटूराम को दी कि उनकी बेटी ने कमरे में आत्महत्या कर ली है। छोटूराम घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि बेटी ने कमरे में अचेत अवस्था में पड़ी हुई है। उसने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी ।
मौके पर सेक्टर-29 थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं। प्रारंभिक जांच में सुसाइड का मामला सामने आया है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।