फैक्टरी में बॉयलर का ढक्कन खुलने का मामला, झुलसे 2 श्रमिकों ने तोड़ा दम

punjabkesari.in Saturday, Sep 28, 2024 - 08:02 AM (IST)

करनाल : नगला चौक के पास फैक्टरी में बॉयलर का ढक्कन खुलने से काम कर रहे 4 श्रमिक गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे में झुलसे 2 लोगों ने दम तोड़ दिया है। घटना 11 सितम्बर की बताई जा रही है। हादसे में घायल दोनों श्रमिकों ने इलाज के दौरान अब दम तोड़ दिया। 

मृतकों के परिजनों ने बताया कि नगला फार्म के पास फैक्टरी में बॉयलर में टायर गलाने को डाले गए थे। टायरों से तार, तेल और कार्बन निकाला जाता है। अचानक बॉयलर का ढक्कन खुल गया। आग का झोंका गोले की तरह बॉयलर से निकला। हादसे में मौके पर मौजूद उत्तर प्रदेश के बदायूं रफी नगर तहसील बिलसी के रहने वाले अमरपाल और ताराचंद सहित 4 श्रमिक घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती किया गया जहां अमरपाल और ताराचंद ने दम तोड़ दिया। कल्पना चावला राजकीय मैडीकल कॉलेज अस्पताल में मृतकों का पोस्टमार्टम किया गया। 

श्रमिकों की मानें तो फैक्टरी संचालक नियमों को ताक पर रखे हुए हैं। बॉयलर से श्रमिकों के झुलसने के हादसे के बाद फैक्टरी प्रबंधन की बड़ी चूक सामने आई है व फैक्टरी मानकों पर खरी नहीं उतरती है। इसके अलावा काम के समय उन्हें कोई सुरक्षा संबंधी उपकरण उपलब्ध नहीं कराए जाते हैं। सेफ्टी ग्लब्स, हैल्मेट, जूते तक नहीं हैं। मंगलौरा चौकी इंचार्ज रोहताश कुमार ने बताया कि 11 सितम्बर को घटित मामले में श्रमिकों का अस्पताल में इलाज चल रहा था जहां 2 लोगों ने दम तोड़ दिया। परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिए हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

static