करनाल जेल में कैदी ने उठाया खौफनाक कदम, आरोपी पर 22 मामले दर्ज... पंजाब का रहने वाला था गुरदयाल

punjabkesari.in Friday, Dec 19, 2025 - 05:51 PM (IST)

करनाल: करनाल की जिला जेल में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक गुरदयाल नाम के कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उस कैदी ने अपने लोअर के नाले से फांसी लगाकर जीवन लीला को समाप्त कर लिया।
 
गुरदयाल गुहलाचीका से करनाल जेल में थोड़े समय पहले शिफ्ट हुआ था। गुरदयाल के ऊपर चोरी के 22 मामले दर्ज थे। जिसमें चोरी और बिजली चोरी के मामले थे। गुरदयाल पंजाब के संगरूर का रहने वाला था। गुरदयाल की उम्र 25 साल थी और चोरी के मामले में वो जेल में बंद था। जेल के अंदर जब रात के समय शांति थी तब गुरदयाल ने अपने लोअर के नाले से फांसी लगा ली।

 ये तो जेल प्रबंधन को चेकिंग के दौरान पता चला कि गुरदयाल ने जेल के अंदर ही इतना बड़ा कदम उठा लिया है और जेल के अंदर ही फांसी लगा ली है। गुरदयाल सजायाफ्ता था, कैदी गुरदयाल के परिवार वालों को पुलिस ने सूचना दे दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
 
फिलहाल जेल प्रबंधन ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार वालो को भी सूचना दी गई है, परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौप दिया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static