2 वर्षीय बच्ची की संदिग्ध हालात में मौत, मुंह में ठूंसा था कपड़ा...शव कंबल में लपेटकर ऊपर रखी थीं ईंटें

punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 12:20 PM (IST)

जींद : 2 साल की बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उत्तर प्रदेश के आगरा निवासी एक महिला पिछले 4-5 साल से जींद के दड़ा मोहल्ले में रह रही है। महिला का 4 साल का एक बेटा और 2 साल की एक बेटी है। उक्त महिला घरों में झाड़-पोंछा का काम करती है।

सोमवार की दोपहर को उसकी 2 वर्षीय बेटी गली में दूसरे बच्चों के साथ खेल रही थी। इसके बाद वह अचानक गायब हो गई। महिला ने बेटी की तलाश की तो वह कहीं पर नहीं मिली। इसके बाद आसपास तलाश की गई तो उसकी बच्ची एक कंबल में लिपटी मिली। कंबल के ऊपर ईंटें रखी गई थीं। बच्ची के मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था। इसके बाद बच्ची को तुरंत अस्पताल ले जाया घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। अभी तक महिला ने किसी तरह का कोई बयान नहीं दिया। गया, जहां डाक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया था 

पड़ोसियों के अनुसार इससे पहले भी बच्ची 2-3 बार गायब हो चुकी है, लेकिन तब सही-सलामत मिल गई थी। इस मामले को लेकर डी.एस.पी. संदीप कुमार ने बताया कि बच्ची के शव को सिविल अस्पताल के पोस्टमार्टम हाऊस में रखवाया गया है। मामले की जांच की जा रही है। मंगलवार को बच्ची के पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा। उसके बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि एक बार तो मृतक बच्ची की मां बिना किसी तरह की कार्रवाई करवाए ही बच्ची के शव को घर ले गई लेकिन तुरंत पुलिस घर पहुंची और बच्ची के शव को वापस अस्पताल लाया गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static