8 जनवरी को देशभर में कामकाज ठप्प रखेंगे 20 करोड़ मजदूर व कर्मचारी : लाम्बा

punjabkesari.in Sunday, Dec 15, 2019 - 05:01 PM (IST)

सोनीपत(ब्यूरो): सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा से संबंधित हरियाणा रोडवेज वर्कर यूनियन का 2 दिवसीय राज्य प्रतिनिधि सम्मेलन सर छोटूराम धर्मशाला में शनिवार को शुरू हुआ। राज्य प्रधान इंद्र सिंह बधाना की अध्यक्षता में शुरू हुए इस सम्मेलन में सभी डिपो व सब डिपो के करीब 600 प्रतिनिधियों व आब्जर्वर ने भाग लिया। स्वागत समिति के अध्यक्ष कामरेड श्रद्धानंद सोलंकी ने सम्मेलन में पहुंचे प्रतिनिधियों एवं आब्जर्वर का स्वागत किया।

सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा ने दावा किया कि केंद्र एवं राज्य सरकार की जन एवं कर्मचारी व मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ  आयोजित 8 जनवरी की राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व होगी जिसमें 20 करोड़ मजदूर व कर्मचारी शामिल होकर काम काज ठप्प रखेंगे। उन्होंने किलोमीटर स्कीम के खिलाफ  पिछले साल 18 दिन की ऐतिहासिक हड़ताल करने के लिए क्रांतिकारी बधाई दी। 

उन्होंने कहा कि रोडवेज कर्मचारियों ने 18 दिन हड़ताल करके सरकार के करीब 900 करोड़ रुपए बचाने का काम किया लेकिन सरकार जनता एवं कर्मचारियों के विरोध के बावजूद किलोमीटर स्कीम के तहत प्राइवेट बसों को रोडवेज के बेड़े मे शामिल करने पर आमादा है जिसका आम जनता व कर्मचारियों की एकजुटता के साथ डटकर विरोध किया जाएगा। उन्होंने पुरानी पैंशन बहाल करने और ठेका प्रथा समाप्त कर सभी पार्ट टाइम एवं अनुबंध कर्मचारियों को पक्का करने तथा पक्का होने तक समान काम-समान वेतन व सेवा सुरक्षा प्रदान करने आदि मांगो को प्रमुखता से उठाया।

हरियाणा रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र सिंह धनखड़, दिलबीर किरमारा व अनूप सिंह सहरावत ने दावा किया कि सरकार की तमाम तिकड़मों के बावजूद 8 जनवरी को राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल में रोडवेज की बसों का चक्का जाम रहेगा और किलोमीटर स्कीम का डटकर विरोध किया जाएगा। आल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट फैडरेशन के सचिव कामरेड चंद्र शेखर ने मोटर व्हीकल एक्ट के विनाशकारी प्रभाव पर चर्चा की। सीटू हरियाणा के महासचिव कामरेड जय भगवान ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार पूंजीपतियों के हकों मे श्रम कानूनों मे मजदूर विरोधी संशोधन करने पर आमादा है। हरियाणा रोडवेज वर्कर यूनियन के महासचिव सरबत सिंह पूनिया व सचिव नंदलाल कंबोज ने वित्त रिपोर्ट प्रस्तुत की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static