दूध पिलाते समय 20 दिन की बच्ची की मौत, परिवार में मातम, नामकरण की सोच रहे थे परिजन
punjabkesari.in Monday, Dec 08, 2025 - 03:13 PM (IST)
झज्जर : झज्जर जिले के गांव दुजाना में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। मात्र 20 दिन की नवजात बच्ची की घर में दूध पिलाते समय तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उसे तत्काल बेरी नागरिक अस्पताल ले जाया गया। लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार, गांव दुजाना निवासी सुरेंद्र की नवजात बेटी को उसकी मां गोद में दूध पिला रही थी। इसी दौरान बच्ची की सांस रुकने जैसी स्थिति बन गई और वह अचानक बेसुध हो गई। परिजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन बच्ची को बचाया नहीं जा सका।
जांच अधिकारी लाल सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत शव का पोस्टमार्टम झज्जर नागरिक अस्पताल में करवाया गया और बाद में परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने इसे दुर्घटनावश हुई मौत मानते हुए औपचारिक कार्यवाही पूरी की है।
नामकरण की तैयारी में था परिवार
वहीं परिवार ने बताया कि बच्ची के पैदा होने के बाद उसके नाम के बारे में सोच रहे थे। जल्द ही उसका नामकरण किया जाना था, लेकिन इससे पहले ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। गांव में इस घटना के बाद शोक का माहौल है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)