महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए, 2 लाख सरकारी नौकरियां...BJP के हरियाणा चुनाव संकल्प पत्र में 20 वादे
punjabkesari.in Thursday, Sep 19, 2024 - 01:39 PM (IST)
रोहतक : हरियाणा चुनाव के लिए भाजपा ने संकल्प पत्र जारी कर दिया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने रोहतक में इसे जारी किया। इसमें 20 सूत्रीय कार्यक्रम रखे गए हैं। इस दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, कार्यकारी सीएम नायब सैनी, केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, कुलदीप बिश्नोई, ओमप्रकाश धनखड़, सुभाष बराला सहित कई नेता मौजूद हैं।
BJP के हरियाणा चुनाव संकल्प पत्र में 20 वादे
******************************************************************************
जेपी नड्डा ने कहा हरियाणा की छवि 10 साल पहले क्या थी?। पहले हरियाणा में नौकरी के लिए पर्ची-खर्ची चलती थी। नौकरी के कारण लोगों को सजाएं तक हुई। हरियाणा जमीनों के घोटाले के लिए जाना जाता था। उनका रियल मेनिफेस्टो ये था कि जमीन का घोटाला। किसानों की जमीन को हड़पना। उनकी जमीन की श्रेणी को बदलना। हरियाणा का एक्सपोर्ट दस साल में 68 हजार करोड़ से बढ़कर ढाई लाख करोड़ से ज्यादा का हो चुका है। पहले 7 मेडिकल कॉलेज होते थे, जो आज 15 हो चुके हैं। पहले मेडिकल कॉलेज में MBBS की 700 की सीटें थी, जो आज 2 हजार से ज्यादा हैं। 10 साल पहले 500 गांवों में बिजली थी, आज 5800 गांवों में बिजली पहुंच चुकी है।
कार्यकारी सीएम सैनी बोले- भ्रमित करने वाले वादे नहीं करते
कार्यकारी सीएम नायब सैनी ने कहा कि हमारा जो लक्ष्य है, वह हमने किया है। 2014 में जो हमारा मेनिफेस्टों था उसके सभी वायदे हमने पूरे किए। 187 वायदे हमने किए थे, वह पूरे किए। ऐसे ही 2019 में हमने 265 वायदे अपने संकल्प पत्र में किए थे, जो हमने पूरे किए। तभी जनता भाजपा पर दस सालों से भरोसा करते आ रही है। दूसरे दल इस तरह के वादे करते हैं, जो भ्रामक करते हैं। वह ऐसे वादे करते हैं, जो दिग्भ्रमित करते हैं। हम चुनाव के बाद पहले अपने किए वादे पूरे करते हैं। इस बार भी हम अपने संकल्प पत्र पर गति से काम करते हैं। हमारे 24 हजार युवा साथी थे, जिनके भर्ती परिणाम को कांग्रेस के भर्ती रोको गैंग ने रोक दिया। हम यह आश्वासन देते हैं कि जैसे ही सरकार बनेगी, हम पहले उन्हें नियुक्ति पत्र देंगे, इसके बाद शपथ लेंगे। जनता अब कांग्रेस के शेखचिल्ली बातों से त्रस्त हो चुके हैं। दूसरे राज्यों में भी जहां कांग्रेस की सरकार है, वहां की जनता कांग्रेस की सरकार से त्रस्त हो चुकी है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बोले- सरकार बनने पर संकल्प पत्र लागू करेंगे
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन बड़ौली ने कहा कि आज 2024 के चुनाव को लेकर संकल्प पत्र भाजपा का जारी किया जा रहा है। इस संकल्प पत्र में जो भी बातें होंगी, उसे सरकार बनने पर लागू किया जाएगा। 2014 और 2019 में जो संकल्प पत्र भाजपा ने जारी किया था, उसके सभी वादे सरकार ने 10 सालों में पूरे किए हैं। हरियाणा में जो वातावरण बना है, वह भाजपा के पक्ष में है। जिस प्रकार केंद्र में मोदी जी की सरकार बनी है, वैसे ही हरियाणा में भी बीजेपी की सरकार बनेगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)