हरियाणा रोडवेज की 22 बसें रोजाना कुंभ के लिए होंगी संचालित, कल से शुरु होगी सेवा : विज

punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 08:13 PM (IST)

चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी) : हरियाणा केबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि "हरियाणा परिवहन विभाग द्वारा राज्य के प्रत्येक जिला से प्रयागराज में आयोजित किए जा रहे कुंभ के लिए बस सेवा शुरू की जाएगी"। विज आज मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे। 

उन्होंने कहा कि हर जिले से एक बस कुंभ के लिए संचालित की जाएगी और यह बस सेवा हर जिले से प्रतिदिन चलेंगीं। विज ने कहा कि कल से यह बस सेवा ही जिला से आरंभ कर दी जाएगी और इस प्रकार से हरियाणा रोडवेज की 22 बसें रोजाना कुंभ के लिए संचालित होगी। 

दिल्ली चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि दिल्ली के चुनाव के नतीजे 8 तारीख को आने हैं और यह तारीख वही तारीख है जब 8 तारीख को हरियाणा के भी चुनाव के नतीजे आए थे और इन नतीजों की तरह ही दिल्ली के नतीजे भी होंगे। 

दिल्ली में भाजपा विजय पताका फहराएगी- विज

उन्होंने कहा कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी विजय पताका फहराएगी और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।  उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को कोई वोट देने वाला नहीं है और भारतीय जनता पार्टी पूरे दमख़म के साथ सरकार बनाएगी। 

विज ने कहा कि आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार में संलिप्त है और उनके नेताओं के ऊपर आज भी भ्रष्टाचार के मामले चल रहे हैं और उनके नेता जेल में रहकर आए हैं। उन्होंने  कहा कि उनके (आप पार्टी नेता) ऊपर भ्रष्टाचार के मामलों में जमानत हुई है और वह बरी नहीं हुए हैं। विज ने कहा कि दिल्ली की समझदार जनता किसी भी हालत में आम आदमी पार्टी के हाथ में सत्ता नहीं सौंपेगी। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static