प्लान डी के तहत विकास कार्यों पर खर्च किए जाएंगे 23 करोड़
punjabkesari.in Monday, Dec 08, 2025 - 10:09 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): डीसी अजय कुमार ने कहा कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि डी प्लान के तहत विकास कार्यों के लिए मिली राशि किसी भी सूरत में लैप्स नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सभी संबंधित विभागों से विकास कार्यों में तेजी लाने के साथ कार्य गुणवत्ता की विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए। डीसी आज लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में डी-प्लान के तहत वर्ष 2025-26 में करवाए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
डीसी अजय कुमार ने योजना अधिकारी से विस्तृत प्रगति रिपोर्ट लेने उपरान्त विकास कार्यों के क्रियान्वयन से जुड़े संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिला में डी-प्लान के तहत करवाए जाने वाले विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी डी प्लान के तहत पिछले एवं मौजूदा वित्त वर्ष के जिन विकास कार्यों का काम प्रगति पर है। उन्हें निर्धारित समय सीमा में पूरा करवाना सुनिश्चित करें। नए विकास कार्यों में केवल उन्हीं कार्यों को शामिल किया जाए जो डी प्लान की शर्तों को पूरा करते हों। उन्होंने कहा कि जो विकास कार्य पूर्ण हो चुके हैं उनके बिल तत्काल प्रभाव से संबंधित कार्यालय में जमा करवाएं।
बैठक में एडीसी वत्सल वशिष्ठ ने बताया कि सरकार से जिला गुरुग्राम को जिला योजना वर्ष 2025 - 26 के लिए कुल 23 करोड़ 89 लाख 50 हजार रुपए की राशि स्वीकृत हुई है। उन्होंने बताया कि जिला योजना के तहत जिला गुरुग्राम को स्वीकृत हुई राशि में से 30 प्रतिशत राशि रास्तों व नालियों के विकास कार्यो पर खर्च की जानी है। वहीं 70 प्रतिशत राशि शिक्षा, स्वास्थ्य, सामुदायिक भवन, जलापूर्ति व सिंचाई, खेल सुविधाओं, आंगनबाड़ी केन्द्र का निर्माण व अन्य सामाजिक विकास कार्यो में खर्च की जानी है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त राशि को विभिन्न खंडों व नगर पालिकाओं में जनसंख्या के आधार पर वितरित किया जा चुका है। उन्होंने विकास कार्यो की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि कुल 186 विकास कार्यों में से 06 विकास कार्य पूरे हो चुके हैं 64 पर अभी कार्य प्रगति पर है। बैठक में एक्सईन पंचायती राज अजय शर्मा, जिला योजना अधिकारी अजय ठाकुर व सहायक योजना अधिकारी मनोज सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे।