NEET Exam: भिवानी में 7 परीक्षा केंद्रों पर 2400 परीक्षार्थियों ने दी नीट की परीक्षा

punjabkesari.in Sunday, May 04, 2025 - 06:42 PM (IST)

भिवानी(अशोक) : भिवानी में रविवार को पुख्ता प्रबंधों एवं कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नीट की परीक्षा शुरू हुई। यह परीक्षा भिवानी शहर में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड स्थित डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन स्कूल, राजीव गांधी राजकीय महिला कॉलेज, एमएनएस कॉलेज, सेक्टर 13 स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज, राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और केंद्रीय विद्यालय में परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे। सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए। इस दौरान परीक्षा केंद्रों पर तैनात स्टाफ सदस्यों द्वारा परीक्षा के शांतिपूर्वक और पारदर्शी ढंग से संपन्न करवाया गया।

परीक्षाओं को शांति पूर्वक ढंग से संपन्न करवाने के लिए सीसीटीवी कैमरे आदि स्थापित किए गए। वही परीक्षा के सफल संचालन के लिए भिवानी उपायुक्त ने हरियाणा विद्यालय बोर्ड स्थित डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन स्कूल, राजीव गांधी महिला महाविद्यालय और एमएनएस कॉलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां पर तैनात स्टाफ सदस्यों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र के अंदर के आसपास निश्चित दूरी के अंदर कोई व्यक्ति नजर ना आए। अधिकृत व्यक्ति के इलावा परीक्षा केंद्र के अंदर कोई भी व्यक्ति प्रवेश न करने पाए। परीक्षा का निष्पक्ष ढंग से संचालन हो।

परीक्षा के सफल संचालन को लेकर ड्यूटी पर तैनात एसएचओ सत्यनारायण ने बताया कि भिवानी में सात परीक्षा केंद्र बनाए गए है, जिनमें लगभग 2400 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। उन्होंने बताया कि परीक्षा को पूरी तरह से पारदर्शी तरीके से करवाने के लिए परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में हथियार लेकर जाना, बिना पहचान पत्र के किसी भी अनधिकृत व्यक्ति के प्रवेश पर प्रतिबंध रहा। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर के दायरे में फोटोस्टेट की दुकानें और कोचिंग सेंटर भी बंद रहेंग। इसके अलावा सभी परीक्षा केंद्रों पर सभी प्रकार के डिवाइस गैजेट, मोबाइल फोन आदि के इस्तेमाल पर भी पाबंदी रही। उन्होंने बताया कि परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक निर्धारित किया गया था, जबकि दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए यह समय 2 से 6 बजे तक निर्धारित किया गया।

वही परीक्षा देने पहुंची छात्रा कीर्ति एवं सारिका ने कहा कि वे यहां पर नीट की परीक्षा देने पहुंची तथा उनकी तैयारी पूरी है। उन्होने बताया कि इस परीक्षा के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है तथा उनका बचपन से ही सपना चिकित्सक बनने का रहा है, जिस सपने को साकार करने के लिए वे आज पहली सीढ़ी पर चढ़ी है तथा उन्हे अपनी मेहनत पर पूरा भरोसा है कि वे इस पायदान को पार कर अपने सपने को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ेेंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static