गौतस्करों से छुड़वाए गए वध के लिए ले जाए जा रहे 25 गौवंश
punjabkesari.in Wednesday, Dec 02, 2020 - 07:54 PM (IST)

इन्द्री (मेनपाल): करनाल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए वध के लिए ले जाए जा रहे 25 गौवंशों को तस्करों से मुक्त करवाया है। वहीं तस्कर रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि इंद्री के गांव जप्ती छपरा में यमुना के रास्ते गौतस्कर गौवंशों को उत्तर प्रदेश ले जा रहे हैं। पुलिस ने गांव में नाकाबंदी कर तीन तस्करों के कब्जे से 25 बैल पकड़े। वहीं तस्कर रात के अँधेरे में पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। फिलहाल, पुलिस ने सभी बैलों का मेडिकल चेकउप करवाकर उनको गौशाला भेज दिया है और पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।